बीज विक्रेताओं का किया औचक निरीक्षण
बठिंडा, 14 मई (निस)मानसा जिले के मुख्य कृषि अधिकारी डा. हरप्रीत पाल कौर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टीम द्वारा अनधिकृत बीजों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए बीज फर्मों की औचक जांच की गई। इस दौरान मुख्य कृषि अधिकारी ने बोहा मंडी में विभिन्न दुकानों की जांच की और डीलरों व विक्रेताओं को निर्देश दिए कि वे मानसा जिले में किसी भी प्रकार का अनधिकृत/हाइब्रिड बीज न बेचें और स्टॉक बोर्ड, स्टॉक रजिस्टर, बिल बुक आदि पूरा रिकार्ड रखें।
उन्होंने कहा कि बीज विक्रेता किसानों को बीज बेचते समय पक्का बिल, लाट नंबर आदि उपलब्ध कराएं, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि मानसा जिले में अब तक 180 बीज के नमूने लिए गए हैं तथा इन नमूनों को जांच के लिए विभिन्न प्रयोगशालाओं में भेजा गया है। उन्होंने अपील की कि यदि कोई व्यक्ति गांव में अनधिकृत बीज बेचता है तो उसकी सूचना तुरंत कृषि कार्यालय मानसा को दी जाए ताकि उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।
इसके अलावा आज विभाग की विभिन्न टीमों ने मानसा, बुढलाडा, भीखी, झुनीर व सरदूलगढ़ की दुकानों पर चेकिंग कर बीज के सैंपल लिए। वहीं, बोहा चेकिंग के दौरान गुरप्रीत सिंह, कृषि विकास अधिकारी, शगनदीप कौर, कृषि विकास अधिकारी, जसलीन कौर धालीवाल, कृषि विकास अधिकारी मौजूद थे।