कार की टक्कर में घायल सुरेश पाल ने तोड़ा दम
चंडीगढ़ (मनीमाजरा) (हप्र) : गत 12 जून को सड़क दुर्घटना में घायल हुए सुरेश पाल की उपचार के दौरान जीएमसीएच-32 में मौत हो गई। हादसा सेक्टर 32/33/45/46 चौक के पास हुआ था, जहां एक अज्ञात होंडा कार चालक ने एक्टिवा...
Advertisement
चंडीगढ़ (मनीमाजरा) (हप्र) :
गत 12 जून को सड़क दुर्घटना में घायल हुए सुरेश पाल की उपचार के दौरान जीएमसीएच-32 में मौत हो गई। हादसा सेक्टर 32/33/45/46 चौक के पास हुआ था, जहां एक अज्ञात होंडा कार चालक ने एक्टिवा सवार सुरेश पाल और उनके बेटे बिंदर को टक्कर मार दी थी। शिकायत बिंदर निवासी रामदरबार फेज-1 ने दी, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement
×