जिला स्तर पर संगठन खड़ा करने के लिए पर्यवेक्षक किए नियुक्त :देसाई
पंचकूला, 18 जून (हप्र)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद बुधवार को सेक्टर-1 पंचकूला रेस्ट हाउस में ‘संगठन सृजन अभियान’ कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत की और हाईकमान द्वारा जिला स्तर पर संगठन तैयार करने के लिए अपनाई जा रही प्रक्रिया की जानकारी दी। इस अवसर पर आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक लालजी देसाई, पूर्व सीपीएस हरियाणा रामकिशन गुर्जर, अमर सिंह बाल्टी, नाहर सिंह संधू ने कार्यकर्ताओं से बैठक कर उनकी राय ली।
पत्रकारों से बातचीत में लालजी देसाई ने बताया कि कांग्रेस हाईकमान द्वारा जिला स्तर पर संगठन खड़ा करने के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है, जोकि अलग-अलग जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर रहे हैं। इस संबंध में सभी 22 जिलों के पर्यवेक्षकों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी की बैठक हुई थी, जिसमें निर्देश दिए गए थे कि किस प्रकार पूर्णत: संगठन सृजन की प्रक्रिया चलेगी। हर जिले में 500 से 1000 कार्यकर्ताओं से राय ली जाएगी। राय प्रक्रिया के बाद 5 नाम हाईकमान के पास भेजे जाएंगे, इसके बाद द्वारा जिला अध्यक्ष का नाम फाइनल किया जाएगा।