Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फोर्टिस मोहाली में रोबोटिक तकनीक से स्तन कैंसर का सफल इलाज

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस चंडीगढ़, 24 जनवरी फोर्टिस अस्पताल, मोहाली के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग ने स्तन कैंसर के जटिल मामलों के इलाज में क्रांति ला दी है। दुनिया के सबसे उन्नत चौथी पीढ़ी के रोबोट ‘दा विंची एक्सआई’ का उपयोग...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 24 जनवरी

फोर्टिस अस्पताल, मोहाली के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग ने स्तन कैंसर के जटिल मामलों के इलाज में क्रांति ला दी है। दुनिया के सबसे उन्नत चौथी पीढ़ी के रोबोट ‘दा विंची एक्सआई’ का उपयोग कर यहां शुरुआती चरण के स्तन कैंसर का सफलता पूर्वक इलाज किया गया।

फोर्टिस मोहाली के एंडोक्राइन और ब्रैस्ट कैंसर सर्जन, डॉ. नवल बंसल ने हाल ही में 38 वर्षीय महिला का इलाज किया, जिसे बाएं स्तन में प्रारंभिक चरण का कैंसर (कार्सिनोमा) था। मरीज ने अस्पताल में समस्या बताई, जिसके बाद जांच में कैंसर की पुष्टि हुई।

Advertisement

ब्रेस्ट-स्पेरिंग सर्जरी: दर्द और घाव में कमी

डॉ. बंसल ने बताया, "मरीज की उम्र को ध्यान में रखते हुए, हमने ब्रेस्ट-स्पेरिंग सर्जरी का चयन किया। साथ ही, सेंटिनल लिम्फ नोड बायोप्सी का उपयोग किया गया, जो प्रारंभिक स्तन कैंसर के इलाज में स्वर्ण मानक है।" इस प्रक्रिया के दौरान रेडियोआइसोटोप और डाई का इंजेक्शन लगाकर गामा जांच से सेंटिनल नोड की पहचान की गई।

तेजी से रिकवरी और कम जटिलताएं

यह प्रक्रिया बिना किसी जटिलता के पूरी हुई। मरीज को अगले ही दिन बिना किसी ड्रेन पाइप के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यह तकनीक न केवल कम दर्द और घाव के साथ तेजी से रिकवरी प्रदान करती है, बल्कि मरीजों को बेहतर जीवन जीने में भी सक्षम बनाती है।

कैंसर उपचार में नई उम्मीद

डॉ. बंसल ने बताया, "सेंटिनल लिम्फ नोड बायोप्सी कैंसर के चरण का सटीक पता लगाती है और बीमारी के प्रसार की जानकारी देती है। यह तकनीक कम आक्रामक और अत्यधिक प्रभावी है, जो शुरुआती चरण में स्तन कैंसर से जूझ रही महिलाओं को अतिरिक्त शल्य चिकित्सा और बाहों की सूजन से बचाती है।"

Advertisement
×