मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

छात्रों ने लिया समाज सेवा व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

द ट्रिब्यून स्कूल में एनएसएस ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित
चंडीगढ़ के द ट्रिब्यून स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थी एवं शिक्षक। -ट्रिब्यून फोटो
Advertisement

द ट्रिब्यून स्कूल में शनिवार को नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस) स्वयंसेवकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मल्टीमीडिया हॉल में हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा विभाग, चंडीगढ़ के स्टेट लाइजन ऑफिसर नेमी चंद ने किया। उन्होंने राष्ट्रीय एकता, स्वास्थ्य जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण को एनएसएस की प्रमुख जिम्मेदारियां बताते हुए विद्यार्थियों को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय की प्राचार्या रानी पोद्दार ने छात्रों से सामुदायिक सेवा को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। वहीं, युवा एनएसएस राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रितिका वर्मा ने अपने अनुभव साझा कर स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, प्राचार्या, शिक्षक और विद्यार्थियों ने मिलकर पौधारोपण किया तथा उनकी देखभाल का संकल्प लिया। कार्यक्रम ने छात्रों में समाज सेवा की भावना और नेतृत्व कौशल को प्रबल करने का संदेश दिया।

Advertisement

Advertisement