सेंट पीटर स्कूल, पीरमुछल्ला में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
सेंट पीटर स्कूल पीरमुछल्ला में ‘एरिस्टो किड्स’ के तत्वावधान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के लिए आयोजित एक विशेष वर्कशॉप से हुई, जिसमें बच्चों की सृजनात्मकता, गणनात्मक क्षमता, सीखने की कला...
Advertisement
सेंट पीटर स्कूल पीरमुछल्ला में ‘एरिस्टो किड्स’ के तत्वावधान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के लिए आयोजित एक विशेष वर्कशॉप से हुई, जिसमें बच्चों की सृजनात्मकता, गणनात्मक क्षमता, सीखने की कला और समग्र विकास पर चर्चा की गई। वर्कशॉप के माध्यम से अभिभावकों को बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और उनके व्यक्तित्व विकास में सकारात्मक योगदान देने के लिए उपयोगी जानकारी दी गई। इसके बाद जुलाई माह में आयोजित चैंपियनशिप के विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया। विशेष रूप से नमन रांका, राजवीर सिंह बैद, रुद्र, रिहाना, नव्या रावत, नव्या, भाविका रांका और सान्वी चौहान ने इस प्रतियोगिता में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।
Advertisement
Advertisement