मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

करियर के साथ जीवन कौशल में भी छात्रों को मिला मार्गदर्शन

पीयू का बूटकैंप
Advertisement

पंजाब विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप ने यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल (यूबीएस) के सहयोग से ‘प्रोफेशनल कम्युनिकेशन एंड प्रीपिंग बूटकैंप’ का सफल समापन किया। इस अवसर पर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।

दो सप्ताह तक चले इस बूटकैंप में छात्रों को प्रोफेशनल कम्युनिकेशन, प्रेजेंटेशन स्किल्स, बॉडी लैंग्वेज, नेगोशिएशन, कॉन्फ्लिक्ट रेजॉल्यूशन, ग्रुप डिस्कशन और मॉक इंटरव्यू जैसी व्यावहारिक क्षमताओं का गहन प्रशिक्षण दिया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को न केवल कार्यस्थल पर बल्कि जीवन की चुनौतियों के लिए भी तैयार करना रहा। समापन सत्र की मुख्य अतिथि प्रो. मीनाक्षी मल्होत्रा ने कहा कि संचार केवल व्यक्तिगत दक्षता नहीं बल्कि टीम वर्क की नींव है। उन्होंने कहा, ‘आज कार्यस्थलों पर सफलता केवल ज्ञान से नहीं, बल्कि सहयोग और संवाद की क्षमता से तय होती है। सम्मानजनक और सहानुभूतिपूर्ण संवाद भरोसा कायम करता है, टीम को मजबूत बनाता है और सामूहिक लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करता है।’ उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह बूटकैंप छात्रों को इंडस्ट्री-रेडी के साथ-साथ लाइफ-रेडी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने भी अपने अनुभव साझा किए और बताया कि विशेषज्ञों द्वारा कराए गए प्रायोगिक सत्रों और अभ्यासों ने उनके आत्मविश्वास और दक्षता में उल्लेखनीय वृद्धि की है।

Advertisement

Advertisement
Show comments