तीन दिवसीय कार्यक्रम में विद्यार्थियों का भव्य स्वागत
सीजीसी लांडरां में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ तीन दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम ‘प्रारंभ 2025’ की शुरुआत हुई। यह आयोजन सीजीसी के 25वें अकादमिक सेशन का प्रतीक है, जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से आए नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। ये छात्र संस्थान में इंजीनियरिंग, बिजनेस मैनेजमेंट, फार्मेसी, बायोटेक्नोलॉजी, होटल मैनेजमेंट जैसे विभिन्न कोर्सेज में अध्ययन करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई। इसके बाद विद्यार्थियों और उनके माता-पिता का स्वागत सीजीसी लांडरां के प्रेसिडेंट रशपाल सिंह धालीवाल, कैंपस डायरेक्टर डॉ. राजदीप सिंह, कॉलेज के डीन और विभिन्न विभागों के डायरेक्टर्स द्वारा किया गया।
अपने संबोधन में प्रेसिडेंट रशपाल सिंह धालीवाल ने विद्यार्थियों को विश्वास दिलाया कि सीजीसी लांडरां उन्हें श्रेष्ठ अकादमिक वातावरण, रिसर्च के अवसर, उद्योग जगत से सशक्त जुड़ाव और उनके व्यक्तित्व विकास हेतु सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि सीजीसी ने समय के साथ मजबूत प्लेसमेंट रिकॉर्ड स्थापित किया है और संस्था का फोकस हमेशा इनोवेशन, रिसर्च और एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट को बढ़ावा देने पर रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को परिश्रम, अनुशासन और उत्कृष्टता के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया और नए सत्र के लिए शुभकामनाएं दीं। ओरिएंटेशन प्रोग्राम के अंतर्गत नए छात्रों को कॉलेज की कार्यप्रणाली, करिकुलम, उपस्थिति की अनिवार्यता, कैंपस प्लेसमेंट, स्टूडेंट अचीवमेंट्स, रिसर्च एंड इनोवेशन, इंटरनेशनल टाई-अप्स और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत करवाया गया, ताकि वे अपने नए जीवन की शुरुआत आत्मविश्वास के साथ कर सकें।