Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीनेट चुनाव को लेकर पीयू में छात्रों का प्रदर्शन

  चंडीगढ़, 21 जनवरी (ट्रिन्यू) ‘पंजाब यूनिवर्सिटी बचाओ, सीनेट बचाओ’ मुहिम चला रहे छात्र संगठन सत्थ ने आज स्टूडेंट सेंटर पर प्रदर्शन किया और डीएसडब्ल्यू आफिस को बंद कर दिया। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि पिछले 93 दिन से...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 21 जनवरी (ट्रिन्यू)

Advertisement

‘पंजाब यूनिवर्सिटी बचाओ, सीनेट बचाओ’ मुहिम चला रहे छात्र संगठन सत्थ ने आज स्टूडेंट सेंटर पर प्रदर्शन किया और डीएसडब्ल्यू आफिस को बंद कर दिया। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि पिछले 93 दिन से वे धरने पर बैठे हैं लेकिन पीयू प्रशासन इस बारे में कोई कदम नहीं उठा रहा। छात्रों की मांग है कि सीनेट के चुनाव कराये जायें और रोष धरने पर बैठे छात्रों पर की जा रही ज्यादतियां बदं की जायें। इनका आरोप है कि जो छात्र आंदोलन से जुड़े रिसर्च स्कॉलरों की स्कॉलरशिप रोकी जा रही है और साथ ही हॉस्टल के कमरों को ताले लगाए जा रहे हैं। छात्रों का कहना है कि सीनेट-सिंडिकेट न होेने के चलते कुलपति मनमाने ढंग से फैसले ले रही हैं, क्योंकि इस समय कोई भी गवर्निंग बॉडी नहीं है। सीनेट न होने से पीयू पर पंजाब का दावा भी कमजोर हो जाता है। इसलिये चांसलर जल्द से जल्द सीनेट चुनाव की घोषणा करें।

Advertisement

Advertisement
×