Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पीयू में छात्रों ने जमकर खेली होली

निर्देश जारी : लड़कों को लड़कियों के छात्रावास में आज प्रवेश करने की नहीं होगी अनुमति

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ में पंजाब विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स सेंटर पर बृहस्पतिवार को छात्र-छात्राओं ने जमकर होली खेली। छात्रों ने रंगों के साथ जमकर नाच-गाना भी किया। -दैनिक ट्रिब्यून
Advertisement

चंडीगढ़, 13 मार्च (ट्रिन्यू)

पंजाब विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स सेंटर पर आज छात्र-छात्राओं और फैकल्टी मेंबर्स ने जमकर होली खेली। छात्रों ने एक-दूसरे पर गुलाल-अबीर डाला और मिठाइयां खिलायीं। हजारों की संख्या में एकत्र हुए छात्रों ने रंगों के साथ जमकर नाच-गाना भी किया।

Advertisement

इस बीच कल होली (फाग) के दिन को देखते हुए पीयू प्रशासन ने कैंपस में सुचारू आवाजाही और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किये हैं। डीएसडब्ल्यी की ओर से जारी एक नोटिस में कहा गया है कि कल सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक पीयू के सेक्टर-14 कैंपस और साउथ कैंपस-25 में प्रवेश और निकास गेट नंबर-2, सेक्टर-15 के सामने और एलुमनी गेट, साउथ कैंपस, सेक्टर-14 के सामने से नियंत्रित किया जाएगा। गेट नं. 1 समेत अन्य गेट -3, सेक्टर-25 के सामने यूआईईटी गेट और साउथ कैंपस में सेक्टर-38 के सामने डेंटल कॉलेज गेट बंद रहेंगे।

Advertisement

सुरक्षा जांच के दौरान असुविधा से बचने के लिए सभी कर्मचारियों और छात्रों को अपना पहचान पत्र साथ रखने की सलाह दी गई है। छात्रावासों में रह रही लड़कियां अगर चाहें तो अपने छात्रावास छोड़ने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन लड़कों को लड़कियों के छात्रावास में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। एहतियात के तौर पर स्टूडेंट सेंटर के आसपास की सभी दुकानें बंद रहेंगी।

‘होली के रंग बालाजी के संग’ आज

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : श्री बालाजी प्रचार मंडल चंडीगढ़ की ओर से इस बार भी अपना 15 वां वार्षिक महोत्सव होली के रंग बालाजी के संग बहुत ही धूमधाम के साथ प्राचीन श्री हनुमान मंदिर सेक्टर 32ए चंडीगढ़ में मनाया जाएगा। इसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक बहादुर सैनी अपने भजनों से भक्तों को निहाल करेंगे। बालाजी के भक्तों के लिए यहां पर भंडारे की व्यवस्था की गई है । होली के दिन भजन संध्या होगी और फूलों की होली खेली जाएगी।

हरमिलाप नगर में होली मिलन समारोह

जीरकपुर (हप्र) : राजस्थान परिवार संघ जीरकपुर द्वारा हरमिलाप नगर कॉलोनी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व राजस्थान परिवार संघ के पवन शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान डेराबस्सी हलके के वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव खन्ना मौजूद रहे । समारोह में राजस्थानी परंपरा के अनुसार फूलों और गुलाल से होली खेली गई और राजस्थानी नृत्य का आयोजन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरमिलाप नगर कॉलोनी, बलटाना में राजस्थान परिवार संघ द्वारा विशेष होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर आयोजकों द्वारा भगवान श्री खाटू श्याम जी, भगवान कृष्ण और लड्डू गोपाल का भव्य दरबार सजाया गया। भाजपा नेता संजीव खन्ना ने कहा कि इस आयोजन ने पूरे जीरकपुर को राजस्थानी रंग में रंग दिया है। उन्होंने कहा कि हमें सभी त्योहारों को मिलकर मनाना चाहिए ताकि समाज में आपसी भाईचारा बढ़े।

देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन में तिलक होली

मनीमाजरा (चंडीगढ़) ( हप्र) : चंडीगढ़ के देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सोरेम, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, धनास और किताबघर, चंडीगढ़ के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने आज ‘ग्रीन चंडीगढ़-ग्रीन होली’ समारोह में भाग लिया। यह कार्यक्रम देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन में युवसत्ता के स्वयंसेवकों द्वारा चंडीगढ़ प्रशासन के पर्यावरण विभाग के ईआईएसीपी पीसी हब के साथ समन्वय में आयोजित किया गया था। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. ऋचा शर्मा ने कहा कि पानी की बर्बादी के बिना और फूलों व रसोई सामग्री से बने घरेलू रंगों के साथ होली उत्सव मनाने को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज कैंपस में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि इसमें विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं जिनमें ‘ग्रीन अर्थ-ब्लू स्काइज’ के संदेश के साथ पतंगबाजी, होली के आर्गेनिक रंग बनाने की वर्कशॉप, किसान भवन क्रासिंग पर पब्लिक फ्लैश मॉब शामिल थे। चंडीगढ़ प्रशासन के पर्यावरण विभाग के ईआईएसीपी पीसी हब में प्रोग्राम आफिसर मोहित बधवार ने इस अवसर पर पर्यावरण अनुकूल होली उत्सव मनाने का संदेश देते हुए शपथ दिलाई गई। युवसत्ता के संस्थापक प्रमोद शर्मा, पर्यावरण विभाग के मुकेश कुमार और मोहित बधवार ने ‘आई एम द चेंज-ग्रीन होली-ग्रीन चंडीगढ़’ थीम पर आयोजित की गईं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ट्रॉफी और महात्मा गांधी की आत्मकथा देकर सम्मानित किया। पीपीटी मेकिंग प्रतियोगिता में नैंसी, तनीषा, फूल जहां, अदिति शर्मा, रील मेकिंग प्रतियोगिता में अमीना खातून, चाहत, तनीषा, पुष्पा, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में नीरू जैन, अमीना खातून, चाहत, नैंसी, उपासना, भाषष प्रतियोगिता में शायना, रितु शर्मा, सोनाली भार्गव, समृद्धि और पारंपरिक मिलेट्स स्वीट्स प्रतियोगिता में प्रीति कुमारी, पुष्पा, गौरी, निकिता और अफसाना को पुरस्कृत किया गया। प्रशासन के पर्यावरण विभाग के डॉयरेक्टर सौरभ कुमार ने कहा कि पर्यावरण के अनुकूल ‘ग्रीन होली’ मनाएं।

Advertisement
×