ठंडोग विद्यालय में छात्रों ने खंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में लिया भाग
ठंडोग में खंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने संसदीय कार्यवाही का जीवंत प्रदर्शन करते हुए स्पीकर, प्रधानमंत्री, विभिन्न मंत्रियों, महासचिव, रिपोर्टर और अधिकारियों की भूमिकाएं निभाईं। उन्होंने संसद सत्र की प्रक्रियाओं जिसमें प्रश्नकाल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, काम रोको प्रस्ताव, विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव तथा विधायी कार्य का कुशल संचालन कर इसे वास्तविक संसद जैसा रूप दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के प्रति शोक संदेश से हुई। इसके बाद नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई और नए मंत्रियों का परिचय हुआ। समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। परिणाम डीआईईटी पंचकूला की ओर से शीघ्र घोषित किए जाएंगे।
प्राचार्य सुनील दत्त ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को विधि निर्माण की वास्तविक प्रक्रिया समझने का अवसर देते हैं और भविष्य के लिए यह प्रेरक है। डा. सुरेश जागलान ने बताया कि इस गतिविधि से विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक संरचना और संसदीय शासन प्रणाली में कानून निर्माण की बेहतर समझ मिली।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षण व गैर-शिक्षण कर्मचारी, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, पूर्व सरपंच सुरेश पाल, बीडीसी सदस्य बलदेव गवाही, ठंडोग सरपंच इंद्रा देवी मौजूद रहे।