सतलुज स्कूल के विद्यार्थियों ने दिया ने सत्य, अहिंसा का संदेश
पंचकूला के सेक्टर-4 स्थित सतलुज पब्लिक स्कूल ने गांधी जयंती को श्रद्धा और रचनात्मकता के साथ मनाया। गांधीवादी पोशाक मेें स्कूली छात्रों ने शांतिपूर्ण गांधी मार्च में भाग लिया और सत्य, अहिंसा और एकता का संदेश दिया। इस मौके पर 7वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों ने गांधी जी की शिक्षाओं पर प्रेरक भाषण दिए, जबकि 5वीं और 6वीं कक्षा के छात्रों ने गांधी जी के प्रसिद्ध गोल चश्मे और चरखा बनाकर अपनी सहभागिता दिखाई। शिक्षकों ने भी गांधी जी के सिद्धांतों के बारे में बताया और छात्रों को बताया कि वे आज के समय में भी कितने प्रासंगिक हैं। कार्यक्रम में स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर रीकृत सेराई ने कहा, ‘गांधी जी का दर्शन एक जीवित सत्य है जो आने वाली पीढ़ियों के मूल्यों और नैतिक मूल्यों को आकार देता है। सतलुज में, हमारा मानना है कि ऐसे छात्र तैयार करें जो शैक्षणिक रूप से उत्कृष्ट हों और साथ ही सत्य, विनम्रता और अहिंसा का पालन करें।’