ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मैंगो मेले में छाए सतलुज पब्लिक स्कूल के बच्चे, जीते कई मेडल

पंचकूला के सेक्टर 2 और सैक्टर 4 स्थित सतलुज पब्लिक स्कूल ने प्रतिष्ठित मैंगो मेला-2025 में एक बार फिर विभिन्न रचनात्मक, सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों में कई पुरस्कार जीते हैं। स्कूल के होनहारों ने 30 से ज़्यादा शीर्ष स्कूलों के...
पंचकूला के सतलुज पब्लिक स्कूल के बच्चे मैंगो मेला-2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद स्कूल प्रबंधकों के साथ। -हप्र
Advertisement

पंचकूला के सेक्टर 2 और सैक्टर 4 स्थित सतलुज पब्लिक स्कूल ने प्रतिष्ठित मैंगो मेला-2025 में एक बार फिर विभिन्न रचनात्मक, सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों में कई पुरस्कार जीते हैं। स्कूल के होनहारों ने 30 से ज़्यादा शीर्ष स्कूलों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए मेडल प्राप्त कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया है।

प्रतियोगिता में रंगोली के वरिष्ठ वर्ग में प्रथम पुरस्कार अंशिका, रयान भसीन, पारस राणा, आध्या खंडेलवाल, द्वितीय पुरस्कार गुरमन कौर बारहवीं आइंस्टीन, पलक अग्रवाल बारहवीं मैक्सवेल, आशिमा गर्ग बारहवीं टैगोर, जानवी बारहवीं मैक्सवेल, कनिष्ठ वर्ग में द्वितीय पुरस्कार द्रुवी सैनी रोज़मेरी चतुर्थ, नित्या स्वीटी सिया चतुर्थ, अंकिता रोज़मेरी चतुर्थ, विवेक हिबिस्कस चतुर्थ, मुख चित्रांकन वरिष्ठ वर्ग में प्रथम पुरस्कार ऋषिका फ्रॉस्ट, मनीषा फ्रॉस्ट, तिथि मलिक फ्रॉस्ट, नाखून कला वरिष्ठ वर्ग में प्रथम पुरस्कार अपेक्षा मैक्सवेल बारहवीं, श्रेया मैक्सवेल बारहवीं, अक्षरा मैक्सवेल बारहवीं को मिला।

Advertisement

चित्रकला प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में द्वितीय पुरस्कार हरप्रीत कौर, कनिष्ठ वर्ग में सांत्वना पुरस्कार शानवी, पोस्टर निर्माण कनिष्ठ वर्ग, तृतीय पुरस्कार गौरी शर्मा, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट वरिष्ठ वर्ग, द्वितीय पुरस्कार अंशिका, सान्वी, एक्सटेम्पोर कनिष्ठ वर्ग, तृतीय पुरस्कार देविशी, लघुकथा लेखन वरिष्ठ वर्ग, तृतीय पुरस्कार जसमीत कौर, कनिष्ठ वर्ग द्वितीय पुरस्कार मौली कुंडू, नारा लेखन कनिष्ठ वर्ग तृतीय पुरस्कार रुत्वी गर्ग, समूह नृत्य वरिष्ठ वर्ग तीसरा पुरस्कार यश्वी वशिष्ठ आठवीं मैगनोलिया, मान्यता भट आठवीं मैरीगोल्ड, स्नेहकीरत तिवाना आठवीं मैरीगोल्ड, दिव्यांशी शर्मा आठवीं फ्लोरेंटाइन, आरोही सातवीं एस्टर, जापलीन छठी क्रोकस, रिद्धि सातवीं प्राइमरोज़, नमृता सातवीं कैलेंडुला, समूह गायन वरिष्ठ वर्ग प्रथम पुरस्कार दिवसहज सिंह, अद्विका शुक्ला, श्रेया चौधरी, नवदीप सिंह ने जीत।

प्रबंध निदेशक रीक्रिट सेराई ने कहा कि यह बेहतरीन प्रदर्शन स्कूल के युवाओं के जनून और प्रतिभा का प्रदर्शन है। उन्होंने कहा कि मैंगो मेला-2025 हमारे छात्रों के लिए समग्र शिक्षा का वास्तविक अर्थ प्रदर्शित करने का एक आदर्श मंच था, जिसमें स्कूल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा।

Advertisement