सतलुज पब्लिक स्कूल के छात्रों का दबदबा कायम
पंचकूला, 13 मई (हप्र)
सीबीएसई द्वारा घोषित 10वीं तथा 12वीं के परीक्षा परिणामों में सतलुज पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बेहतर अंक प्राप्त कर ट्राईसिटी में अपना दबदबा बरकरार रखा है। छात्रों की सफलता से पूरा स्कूल प्रबंधन व छात्रों के अभिभावक गद्गद् है। जानकारी के अनुसार स्कूल के इस वर्ष के परीक्षा परिणामों में विभिन्न विषयों में 86 छात्रों ने पूर्ण स्कोर (100/100) प्राप्त किया, वहीं 555 व्यक्तिगत विषय स्कोर 95 से ऊपर रहा, जबकि 1,188 व्यक्तिगत विषय स्कोर 90 से ऊपर रहा। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि स्कूल के 166 छात्रों ने 90% से अधिक कुल अंक प्राप्त किए । वहीं 52 छात्रों ने 95% से अधिक कुल अंक प्राप्त कर स्कूल का ट्राईसिटी में नाम रोशन किया है।
स्कूल के दसवीं कक्षा के टॉपर्स
स्कूल के छात्र संकल्प आर्य - 99%, पलक गोयल - 98.4%, रिधि तेजपाल - 98.2%, पाखी जोशी - 98%, अर्शवीर सिंह - 97.6%, आदित्य अग्रवाल- 97.4%, नितिका, इशिता और जयेश राजकुमार - 97.2% अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप स्थान प्राप्त किया है।
बारहवीं कक्षा के टॉपर्स में वाणिज्य में गौतम गोयल 99%, मानविकी में सहज चहल 95.8%, नॉन-मेडिकल में कुशल पंवार 97%, मेडिकल में दीया पाल - 94% प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।