किलकारी में मानव मंगल के स्टूडेंट्स ने दी आकर्षक प्रस्तुति
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) : मानव मंगल स्मार्ट स्कूल जूनियर, सेक्टर-91 के यूकेजी और पहली व दूसरी क्लास के स्टूडेंट्स ने शनिवार को वार्षिक स्टेज शो ‘किलकारी’ में मंच पर अपनी प्रतिभा बिखेरने में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी।...
मानव मंगल स्मार्ट स्कूल जूनियर, सेक्टर-91 के बच्चे वार्षिक स्टेज शो ‘किलकारी’ में मंच पर भंगड़ा डालते हुए।- हप्र
Advertisement
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) : मानव मंगल स्मार्ट स्कूल जूनियर, सेक्टर-91 के यूकेजी और पहली व दूसरी क्लास के स्टूडेंट्स ने शनिवार को वार्षिक स्टेज शो ‘किलकारी’ में मंच पर अपनी प्रतिभा बिखेरने में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी। सेक्टर-88 स्थित मानव मंगल स्मार्ट स्कूल के सभागार में हुए समारोह में स्टूडेंट्स की हर सांस्कृतिक प्रस्तुति पसंद की गई तथा दर्शकों ने तालियां बजाकर उनकी खूब सराहना भी की। सांस्कृतिक समारोह की शुरुआत सेकेंड बी क्लास के छात्रों की ओर से प्रस्तुत गणेश वंदना से हुई जिसमें उन्होंने भगवान गणेश से उन्हें बुद्धि, सफलता और शक्ति का आशीर्वाद देने की प्रार्थना की। पारंपरिक परिधान पहने और सुंदर लय के साथ नृत्य करते हुए विद्यार्थियों ने आध्यात्मिकता और श्रद्धा का माहौल बनाया आंखों को नम कर देने वाली इस प्रस्तुति दे बाद यूकेजी बी क्लास के नन्हें मुन्ने स्टूडेंट्स ने फैशन शो ‘गुडनेस अंबेसडर्स’ पेश कर खूब तालियां बटोरीं। इसके अलावा समारोह में यूकेजी ए क्लास के स्टूडेंट्स ने एक आकर्षक प्रस्तुति में दहेज जैसी सामाजिक बुराई पर बात की तथा पुरानी प्रथाओं को समाप्त करने का आह्वान किया।
Advertisement
Advertisement