कोटी स्कूल के आगे जलभराव की समस्या से छात्र और अध्यापक परेशान
ग्राम पंचायत भोज कोटी के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मुख्य द्वार के पास पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित सड़क बरसात के मौसम में गंभीर समस्या का कारण बन गई है। बारिश का पानी सड़क पर जमा हो जाने से जगह-जगह...
Advertisement
ग्राम पंचायत भोज कोटी के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मुख्य द्वार के पास पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित सड़क बरसात के मौसम में गंभीर समस्या का कारण बन गई है। बारिश का पानी सड़क पर जमा हो जाने से जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं और कीचड़ फैल गया है। इस कारण विद्यालय आने-जाने वाले बच्चों और अध्यापकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। पंचायत के सरपंच उदय सिंह और स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर जलभराव की समस्या हर साल बरसात में सामने आती है, लेकिन इसका स्थायी समाधान अब तक नहीं निकाला गया। बरसात रुकने के बाद भी पानी सूखने में काफी समय लगता है, जिस कारण विद्यालय आने-जाने में दिक्कत बनी रहती है।
ग्रामीणों और विद्यालय परिवार ने संबंधित विभाग से सड़क की मरम्मत शीघ्र शुरू करने और जलनिकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग उठाई है।
Advertisement
Advertisement
×