छात्र से साइबर ठगी, 43 हजार रुपये गायब
पंचकूला के सेक्टर 3 के एक बीए तृतीय वर्ष के छात्र युगवीर से साइबर ठगों ने 43 हजार रुपये की ठगी कर ली। छात्र के एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से 2492 रुपये कटने का मैसेज आया था, जबकि उसने कोई...
Advertisement
पंचकूला के सेक्टर 3 के एक बीए तृतीय वर्ष के छात्र युगवीर से साइबर ठगों ने 43 हजार रुपये की ठगी कर ली। छात्र के एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से 2492 रुपये कटने का मैसेज आया था, जबकि उसने कोई ट्रांजेक्शन नहीं की थी। इसकी शिकायत उसने बैंक मैनेजर को दी। शिकायत के कुछ समय बाद उसे एक फोन आया, कॉलर ने खुद को बैंक के हेड ऑफिस से बताया और पेमेंट रिफंड का भरोसा देकर उसे एक वेबसाइट पर जानकारी भरने को कहा। जैसे ही छात्र ने विवरण डाला, उसके खाते से 43 हजार रुपये कट गए।
छात्र ने मामला साइबर क्राइम थाना में दर्ज कराया है। पुलिस बैंक की भूमिका की भी जांच कर रही है, क्योंकि ठगी का फोन शिकायत देने के बाद ही आया। एसएचओ युद्धवीर सिंह ने बताया कि ट्रांसफर हुए पैसों के बैंक रिकॉर्ड लिए जा रहे हैं।
Advertisement
Advertisement
