पीयू के हॉस्टल में छात्र ने की सुसाइड की कोशिश
पंजाब विश्वविद्यालय के एसएस भटनागर यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट आफ केमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग के तीसरे साल के एक छात्र ने बृहस्पतिवार रात हॉस्टल के अपने कमरे में सुसाइड की कोशिश की। उसने अपनी बाजू पर कट मार लिया, लेकिन समय...
Advertisement
पंजाब विश्वविद्यालय के एसएस भटनागर यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट आफ केमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग के तीसरे साल के एक छात्र ने बृहस्पतिवार रात हॉस्टल के अपने कमरे में सुसाइड की कोशिश की। उसने अपनी बाजू पर कट मार लिया, लेकिन समय रहते दोस्तों ने उसे बचा लिया। देर रात अस्पताल ले जाकर मरहम-पट्टी करा दी। एक पूर्व छात्र नेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर दावा किया कि केमिकल इंजीनियरिंग की एक टीचर की कथित प्रताड़ना और धमकियों से परेशान होकर छात्र ने आत्महत्या का प्रयास किया। हालांकि, छात्र ने सुसाइड अटेम्पट जैसी किसी बात से इनकार किया और कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है और महिला प्रोफेसर का नाम बेवजह घसीटा जा रहा है, पोस्ट डालने वाले को टीचर से माफी मांगनी चाहिए और इस पोस्ट को तुरंत डिलीट करना चाहिए।डीएसडब्ल्यू प्रो. अमित चौहान ने कहा कि आजकल विभाग में प्लेसमेंट चल रही है। संबंधित छात्र के कुल अंक 59 प्रतिशत बनते हैं, जबकि प्लेमेंट में बैठने के लिये 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। छात्र इसी कन्फ्यूजन में और परेशानी में था कि दोस्तों ने समय रहते उसे बचा लिया।
Advertisement
Advertisement
