पहलगाम हमले की कड़ी निंदा, मस्जिदों में एकजुट होकर काली पट्टी बांध नमाज अता की
चंडीगढ़ की सभी मस्जिदों में शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय ने एकजुट होकर पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की। इस दुखद घटना में मारे गए मासूमों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश देते हुए, सभी नमाज़ियों ने बाजू पर काली पट्टी बांधकर नमाज़ अदा की।
चंडीगढ़ कांग्रेस के महासचिव वसीम मीर ने इस पहल की जानकारी देते हुए बताया कि यह कदम पूरी तरह से शांतिपूर्ण और एकजुटता का प्रतीक था। उन्होंने कहा कि मनीमाजरा, सेक्टर 26, दरिया गांव, सेक्टर 56 और बुटरेड़ा (बृडैल) की प्रमुख मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय ने इस हमले की तीव्र भर्त्सना की।
सेक्टर 20 स्थित जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अजमल खान ने सुबह की नमाज़ से पहले काली पट्टी बांधकर नमाज़ अदा करने की अपील की थी। उन्होंने इमामों से आग्रह किया कि इस हमले में शहीद हुए निर्दोषों के लिए विशेष दुआ करें।
कांग्रेस के महासचिव जाहिद प्रवेश खान और मोहम्मद सादिक ने केंद्र और राज्य सरकार से अपील की कि वे दोषियों को शीघ्र सजा दिलवाएं और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं।