मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अवैध खनन पर सख्ती : उपायुक्त ने फ्लाइंग स्क्वायड को दिए नियमित छापेमारी के निर्देश

हर 15 दिन में कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने के आदेश
Advertisement
उपायुक्त सतपाल शर्मा ने अवैध खनन पर पूर्ण नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड को संभावित क्षेत्रों में नियमित छापेमारी करने और प्रत्येक 15 दिन में कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध खनन की कोई भी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने यह निर्देश लघु सचिवालय सभागार में आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी (खनन) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। वर्तमान में जिले में कुल छह माइनिंग साइट्स आवंटित हैं—दो कालका में और चार पंचकूला में। उन्होंने फ्लाइंग स्क्वायड को कालका और पंचकूला उपमंडलों में संभावित अवैध खनन स्थलों पर सतत निगरानी रखने, दोषी वाहनों को जब्त करने और संबंधित व्यक्तियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर मुख्य बिंदुओं पर नाके लगाने और वाहनों की सघन जांच करने को कहा।

बैठक में जिला खनन अधिकारी गुरजीत सिंह ने बताया कि अप्रैल से सितंबर 2025 तक अवैध खनन में संलिप्त 220 वाहनों को जब्त किया गया, जिनसे 1.41 करोड़ से अधिक जुर्माना वसूला गया और 8 एफआईआर दर्ज की गईं। सितंबर माह में ही 34 वाहन जब्त हुए और 14.80 लाख जुर्माना वसूला गया और तीन एफआईआर दर्ज की गईं। बैठक में एसडीएम कालका संयम गर्ग, माइनिंग इंस्पेक्टर अतुल, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता दीपक मेहरा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से रमिंद्र सिंह, सहायक वन अधिकारी अनिता और इंस्पेक्टर एसईएनबी दीप चंद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement
Show comments