अवैध निर्माण पर सख्ती, पंचकूला के डीसी ने सभी विभागों से 10 दिन में रिपोर्ट मांगी
पंचकूला में अवैध अतिक्रमण और अनधिकृत निर्माण पर रोक लगाने के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक में डीसी सतपाल शर्मा ने सभी संबंधित विभागों को दस दिनों में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
डीसी ने नगर निगम, नगर परिषद कालका, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर और नगर योजनाकार विभाग को स्पष्ट चेतावनी दी कि जिले में दोबारा अवैध निर्माण पनपने न पाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति या समूह कार्रवाई में बाधा डालता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे। डीसी ने निर्देश दिया कि अवैध निर्माण पर की गई सभी कार्रवाई की रिपोर्ट एसडीएम पंचकूला को भेजी जाए।
बैठक में जिला नगर योजनाकार संजय नारंग ने बताया कि नवंबर माह में बाढ गोदाम कालका में अवैध कॉलोनी, बाढ में बाउंड्रीवाल, चरनियां में डीपीसी, बरवाला के ग्रीडा गांव में मैरिज पैलेस तथा मौली और बरवाला में अवैध कॉलोनियां गिराई गई हैं।
