मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्ट्रीट वेंडर्स ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, मेयर को ज्ञापन सौंपा

अखिल भारतीय एकता उद्योग व्यापार मंडल, चण्डीगढ़ द्वारा आज स्थानीय साइकिल ठेला वेंडरों की मांगों को लेकर राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सोनिया शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष राममिलन गौड़, प्रदेश महिला अध्यक्ष आशा मिश्रा व प्रदेश युवा अध्यक्ष पीडी गुप्ता...
Advertisement

अखिल भारतीय एकता उद्योग व्यापार मंडल, चण्डीगढ़ द्वारा आज स्थानीय साइकिल ठेला वेंडरों की मांगों को लेकर राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सोनिया शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष राममिलन गौड़, प्रदेश महिला अध्यक्ष आशा मिश्रा व प्रदेश युवा अध्यक्ष पीडी गुप्ता ने सैकड़ों साइकिल ठेला वैंडरो के साथ शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन एवं रैली की गयी। बाद में उन्होंने अपनी मांगों को लेकर मेयर हरप्रीत बबला को ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने कहा कि जिन वेंडरों का लाइसेंस कैंसल किया गया हैल वह बहाल किया जाए अौर जितने भी स्ट्रीट वेंडर्स का डीआरसी से स्टे आर्डर मिला है, उन सभी को लाइसेंस बनकर दिया जाए व उनका सामान न उठाया जाए। मेयर ने सभी मांगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे, कमल राणा, ओम प्रकाश यादव व अयोध्या आदि ने भी वेंडर्स को सम्बोधित किया।

Advertisement
Advertisement