Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Strategic Brilliance on Chess Day : शतरंज के मैदान में छोटी उम्र, बड़ी सोच : जीरकपुर में हुआ प्रतिभाओं का सम्मान

Chess Day अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस के अवसर पर चेस टैक्टिस अकादमी द्वारा रविवार को आस्था सिटी, पीर मुछल्ला, ज़ीरकपुर में एक बाल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अंडर-9 और अंडर-15 श्रेणियों के दर्जनों बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जीरकपुर स्थित आस्था सिटी में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता के बाद प्रतिभागी खिलाड़ी आयोजकों के साथ। – ट्रिब्यून फोटो
Advertisement

Chess Day अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस के अवसर पर चेस टैक्टिस अकादमी द्वारा रविवार को आस्था सिटी, पीर मुछल्ला, ज़ीरकपुर में एक बाल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अंडर-9 और अंडर-15 श्रेणियों के दर्जनों बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रणनीतिक क्षमताओं का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अकादमी की संचालक इन्दु वर्मा ने की, जबकि मुख्य निर्णायक की भूमिका गौरव जी ने निभाई। कोच मनोज वर्मा और अतिथि देव पंडित ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

Advertisement

प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार रहे

  1. अंडर-15 श्रेणी में आरव ने प्रथम स्थान और तेजस ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

  2. अंडर-9 श्रेणी में हरतेग ने प्रथम और वानिक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 1000 रुपये और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि और मेडल प्रदान किए गए।

कोच मनोज वर्मा ने इस अवसर पर कहा, "शतरंज केवल एक खेल नहीं, बल्कि जीवन के निर्णय लेने की कला है। जिस प्रकार खिलाड़ी हर चाल सोच-समझकर चलता है, उसी तरह जीवन में भी चुनौतियों का समाधान सूझ-बूझ से किया जा सकता है।" उन्होंने बताया कि यह खेल बच्चों में मानसिक कौशल, एकाग्रता और तर्कशक्ति को निखारने का सशक्त माध्यम है।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया और भविष्य में इस तरह की और प्रतियोगिताएं आयोजित करने की घोषणा की गई।

Advertisement
×