जीवन बचाने के लिए बढ़े कदम: थैलेसीमिक चैरिटेबल ट्रस्ट का 312वां रक्तदान शिविर सफल
चंडीगढ़ 19 अप्रैल
पटेल मार्केट, सेक्टर-15 की गलियों में शनिवार को एक अलग ही उत्साह नजर आया। मौका था थैलेसीमिक चैरिटेबल ट्रस्ट (टीसीटी) और पीजीआईएमईआर के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग द्वारा आयोजित 312वें रक्तदान शिविर का। इस पुनीत कार्य के लिए 84 स्वैच्छिक रक्तदाता पहुंचे और उनमें से 67 ने अपना रक्तदान कर थैलेसीमिया पीड़ितों को नई जिंदगी देने का संकल्प निभाया।
थैलेसीमिया से जूझ रहे उन मासूमों के लिए, जिन्हें हर 15-20 दिन बाद रक्त की आवश्यकता होती है, यह रक्तदान एक नई सांसों की डोर थमा गया। शिविर का उद्घाटन ट्रस्ट की कार्यकारी अध्यक्ष विभा मित्तल ने किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य - राजिंदर कालरा (सदस्य सचिव), विनी सूद (वित्त सचिव), ए.पी. सिंह (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), बलराज सिंह गिल (उपाध्यक्ष) और एम.एल. गांधी (कार्यकारी सदस्य) ने रक्तदाताओं को उपहार भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया।
शिविर के प्रबंधन में विकास मक्कड़ भी सक्रिय भूमिका निभाते नजर आए। हर रक्तदाता के चेहरे पर गर्व और संतोष की झलक थी, जैसे वे किसी अनजान जीवन को एक अनमोल तोहफा दे रहे हों।
राजिंदर कालरा ने इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा, "रक्तदान, केवल रक्त का नहीं, जीवन का दान है। हर बूंद किसी के चेहरे पर मुस्कान बनकर खिलती है।" उन्होंने घोषणा की कि अगला रक्तदान शिविर 8 मई 2025 को विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के ब्लड डोनेशन कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा। इसकी विस्तृत जानकारी जल्द ही सोशल मीडिया और प्रेस नोट्स के जरिए साझा की जाएगी।