ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नई जिंदगी की ओर कदम: फोर्टिस मोहाली में रोबोटिक सर्जरी से कैंसर पर जीत

चंडीगढ़, 17अप्रैल  कैंसर से जूझ रही जिंदगी को फोर्टिस मोहाली के डॉक्टरों ने नई रोशनी दी। 56 वर्षीय मरीज, जिनकी ट्रांसप्लांट की गई किडनी में 3 सेंटीमीटर का ट्यूमर था, का रोबोटिक सर्जरी के जरिए सफल इलाज किया गया। 'दा...
Advertisement

चंडीगढ़, 17अप्रैल 

कैंसर से जूझ रही जिंदगी को फोर्टिस मोहाली के डॉक्टरों ने नई रोशनी दी। 56 वर्षीय मरीज, जिनकी ट्रांसप्लांट की गई किडनी में 3 सेंटीमीटर का ट्यूमर था, का रोबोटिक सर्जरी के जरिए सफल इलाज किया गया। 'दा विंची एक्सआई' रोबोट और डॉ. धर्मेंदर अग्रवाल के कौशल ने यह कठिन लड़ाई आसान बना दी।

Advertisement

 

सर्जरी के बाद मरीज बिना डायलिसिस या रक्त चढ़ाए केवल 10 घंटे में चलने लगा और तीसरे दिन अस्पताल से छुट्टी पा ली। आज वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और सामान्य जीवन जी रहे हैं।

फोर्टिस मोहाली में ही एक और चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन में 62 वर्षीय मरीज की किडनी और मुख्य नस से फैला बड़ा ट्यूमर रोबोटिक सर्जरी से सफलतापूर्वक हटाया गया। यह मामला बेहद जोखिम भरा था क्योंकि ट्यूमर हृदय तक जाने वाली नस में फैल गया था। डॉक्टरों की टीम ने सटीकता से ऑपरेशन कर मरीज को सुरक्षित बचा लिया। मरीज तीन दिन में ठीक होकर घर लौट गया।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी के जरिए मरीजों को कम दर्द, कम रक्तस्राव और जल्दी रिकवरी का लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि पारंपरिक सर्जरी के मुकाबले रोबोटिक तकनीक से मरीज जल्दी अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं। अब तक डॉ. अग्रवाल 700 से अधिक सफल रोबोटिक सर्जरी कर चुके हैं और फोर्टिस मोहाली गंभीर बीमारियों के खिलाफ उम्मीद की नई किरण बन गया है।

Advertisement