कागज रहित रजिस्ट्री को तकनीकी सहारा देगा अत्याधुनिक आईटी सेल : सुमिता मिश्रा
हरियाणा में राजस्व सेवाओं को मिलेगा डिजिटल दम
हरियाणा सरकार ने राजस्व सेवाओं को तेज, पारदर्शी और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। वित्त आयुक्त (राजस्व) डॉ. सुमिता मिश्रा ने सोमवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित नए सचिवालय भवन में राजस्व विभाग के अत्याधुनिक आईटी सेल का शुभारंभ किया।
यह सेल राज्य के डिजिटल गवर्नेंस ढांचे को नई दिशा देगा और विशेष रूप से कागज रहित रजिस्ट्री प्रणाली के लिए एक मज़बूत तकनीकी आधार प्रदान करेगा। डॉ. मिश्रा ने बताया कि यह आईटी सेल 35 प्रशिक्षित आईटी पेशेवरों को समायोजित करने में सक्षम है। यह केंद्र आंतरिक सॉफ्टवेयर समाधान विकसित करने, डेटा प्रबंधन सुधारने और तहसीलों से आने वाली तकनीकी दिक्कतों पर रियल टाइम प्रतिक्रिया देने का कार्य करेगा।
उन्होंने कहा कि विभाग शीघ्र ही 2 पेटाबाइट क्षमता वाला नया डेटा सेंटर भी स्थापित करेगा, जिससे डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और मजबूत होगा। वित्त आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में कागज़ रहित रजिस्ट्री सेवाएं पूरी तरह सुचारू रूप से चल रही हैं और इन पर किसी प्रकार की रोक नहीं है। पहली नवंबर से शुरू यह प्रणाली अब तक अत्यंत सफल रही है।
नागरिकों को संपत्ति पंजीकरण के लिए तेज, पारदर्शी और परेशानी-मुक्त सेवाएं मिल रही हैं। पोर्टल में सुधार के तहत साझेदारी विलेखों की वर्ण सीमा 500 से बढ़ाकर 10,000 अक्षर और दस्तावेज़ अपलोड सीमा 10 एमबी से बढ़ाकर 40 एमबी कर दी गई है।
