टीबी मुक्त नगर निगमों पर राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन
हरियाणा को टीबी मुक्त करने के अभियान के तहत शुक्रवार को पंचकूला में स्वाथ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में तपेदिक (टीबी) मुक्त नगर निगमों पर एक राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य टीबी मुक्त नगर निगमों के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभिन्न विभागों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना था। इस कार्यशाला में 22 विभागों के प्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यशाला में भाग लिया। उन्होंने अपने संबोधन में टीबी से जुड़े कलंक (स्टिग्मा) को खत्म करने पर जोर दिया ताकि संदिग्ध मरीज़ बिना किसी हिचकिचाहट के आगे आकर अपनी जांच करा सकें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को नए रोगियों के बारे में सूचित करने और उन्हें निक्षय मित्र पहल के तहत पोषण किट प्रदान करने को नैतिक कर्तव्य बताया। उन्होंने 200 रोगियों को गोद लेने की घोषणा की और आवश्यकता पडऩे पर और अधिक पोषण किट प्रदान करने की पेशकश भी की। उन्होंने राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के विभिन्न स्टॉलों का भी दौरा किया और हैंड हेल्डएक्स-रे के माध्यम से अपनी टीबी की जांच करवाई। पंचकूला के पार्षद जय कौशिक ने भी एआई ऐप ‘कफ अगेंस्ट टीबी’ के माध्यम से अपनी जांच कराई।