भारतीय स्टेट बैंक ने लगाया रक्तदान शिविर, 182 यूनिट रक्त एकत्रित
पंचकूला, 20 जून (हप्र)
भारतीय स्टेट बैंक के 70वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में भारतीय स्टेट बैंक, पंचकूला मॉड्यूल ने शुक्रवार को ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ और सरकारी अस्पताल, पंचकूला के सहयोग से पंचकूला में विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। पंचकूला मॉड्यूल के उप महाप्रबंधक रोहित एस. कशालकर ने रक्तदान शिविर का जोनल ऑफिस बिल्डिंग, पंचकूला में उद्घाटन किया। इन शिविरों में 182 यूनिट से अधिक रक्तदान किया गया। रोहित ने इस नेक कार्य के लिए रक्तदाताओं की सराहना की और उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पंचकूला में शिविर का उद्घाटन निदेशक कैप्टन मनोज कुमार ने किया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक वंदना सिसोदिया भी उपस्थित थीं। कृषि भवन में शिविर हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के निदेशक राज नारायण कौशिक के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इन शिविरों की सफलता में पीजीआई, सरकारी अस्पताल, पंचकूला, श्री शिव कंवर महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, पंचकूला के डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ तथा एसबीआई, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पंचकूला और कृषि भवन पंचकूला के स्टाफ सदस्यों ने बड़ी भूमिका निभाई।