सृष्टि गुप्ता ने संभाली पंचकूला डीसीपी की कमान
पंचकूला, 4 जून (हप्र)
बुधवार सुबह पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित पुलिस उपायुक्त कार्यालय में नव नियुक्त डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया। 2021 बैच की आईपीएस अधिकारी सृष्टि गुप्ता को यह जिम्मेदारी आईपीएस हिमाद्रि कौशिक के दीर्घकालीन अवकाश पर जाने के पश्चात सौंपी गई है। इससे पूर्व वह यमुनानगर में एएसपी के पद पर तैनात थीं। पदभार ग्रहण करने के उपरांत डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने जिले में पुलिस प्रशासन की वर्तमान कार्यप्रणाली, कानून व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस मौके पर आयोजित बैठक के दौरान डीसीपी गुप्ता ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिले की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण तभी संभव है जब सभी अधिकारी एकजुट होकर कार्य करें। डीसीपी ने जिले में चिन्हित आपराधिक हॉटस्पॉट्स, चोरी और स्नैचिंग की घटनाओं वाले क्षेत्रों तथा वहां तैनात पुलिस बल की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को सुधारात्मक दिशा-निर्देश दिए। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा कि जनता का विश्वास अर्जित करना पुलिस बल की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।डीसीपी गुप्ता ने कहा कि पीड़ितों की शिकायतों पर शीघ्र कार्रवाई कर न्याय सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है ताकि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास कायम हो सके। इस मौके पर डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक अमित दहिया, एसीपी ट्रैफिक अरविंद कंबोज, एसीपी सुरेन्द्र सिंह, एसीपी अजीत सिंह, एसीपी दिनेश कुमार, एसीपी ट्रैफिक सुकरपाल सिंह, एसीपी कालका आशीष कुमार समेत अन्य शाखाओं के कर्मचारी मौजूद थे।