अंबाला में 3 से 9 नवंबर तक श्री श्री सुदर्शन जी की ‘10 प्लस निःशुल्क वर्कशॉप’
अंबाला शहर स्थित कृष्ण कृपा मंदिर, सेक्टर-8 में मास्टर्स श्री श्री सुदर्शन जी के सान्निध्य में 7 दिवसीय निःशुल्क “10 प्लस वर्कशॉप” का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष कार्यशाला 3 नवंबर से 9 नवंबर 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 5...
अंबाला शहर स्थित कृष्ण कृपा मंदिर, सेक्टर-8 में मास्टर्स श्री श्री सुदर्शन जी के सान्निध्य में 7 दिवसीय निःशुल्क “10 प्लस वर्कशॉप” का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष कार्यशाला 3 नवंबर से 9 नवंबर 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 5 बजे से 7 बजे तक आयोजित होगी।
इस जीवन-परिवर्तनकारी कार्यशाला में प्रतिभागियों को सुखी, स्वस्थ और ऊर्जावान जीवन जीने की कला सिखाई जाएगी। आयोजकों के अनुसार, वर्कशॉप में चिंता, तनाव, क्रोध, चिड़चिड़ापन और आलस्य जैसी समस्याओं से मुक्ति पाने तथा कार्यकुशलता और स्मरण शक्ति बढ़ाने के व्यावहारिक उपाय बताए जाएंगे।
कार्यशाला में 10 से 17 वर्ष तक के बच्चे अपने माता-पिता के साथ भाग ले सकते हैं, जबकि उससे अधिक आयु के सभी व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से शामिल हो सकते हैं। वर्कशॉप के प्रथम दिन (सोमवार) को उपस्थिति अनिवार्य रखी गई है।
इस निःशुल्क कार्यक्रम में भाग लेने वालों को सभी आवश्यक सामग्री मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी। पंजीकरण के लिए इच्छुक व्यक्ति मोबाइल नंबर 9034619718 पर संपर्क कर सकते हैं या नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण https://aohl.in/form/guestentryform?cui=17 पर कर सकते हैं।
आयोजक समिति ने लोगों से अपील की है कि वे इस आध्यात्मिक एवं ऊर्जावान पहल में भाग लेकर “अज्ञानता के अंधकार को दूर कर ज्ञान और खुशी के दीप जलाएं।”

