हरियाली तीज पर श्रीरामायण पाठ, हवन व भंडारे का आयोजन
हरियाली तीज के पावन अवसर पर स्वास्तिक विहार, पटियाला रोड स्थित स्थानक धर्म मंदिर में श्रीरामायण पाठ, हवन और भंडारे का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में भाजपा नेता संजीव खन्ना पत्नी रेनु खन्ना सहित शामिल हुए और साधु-संतों से आशीर्वाद प्राप्त...
Advertisement
हरियाली तीज के पावन अवसर पर स्वास्तिक विहार, पटियाला रोड स्थित स्थानक धर्म मंदिर में श्रीरामायण पाठ, हवन और भंडारे का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में भाजपा नेता संजीव खन्ना पत्नी रेनु खन्ना सहित शामिल हुए और साधु-संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन सामाजिक एकता और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक हवन से हुई, जिसमें श्रद्धालुओं ने सुख-शांति की कामना की। इसके बाद श्रीरामायण पाठ का आयोजन हुआ, जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। बड़ी संख्या में महिलाएं पारंपरिक परिधान में शामिल हुईं और पूजा, सजावट व भजन-कीर्तन में योगदान दिया।
Advertisement
बच्चों के लिए रामायण आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें विजेताओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। अंत में भंडारे में खीर-पूड़े का प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में स्वास्तिक विहार वेलफेयर एसोसिएशन और मंदिर कमेटी का विशेष योगदान रहा।
Advertisement