खेल मंत्री गौरव गौतम ने किया अंडर-12 क्रिकेट ट्रॉफी का अनावरण
हरियाणा के खेल, युवा मामले मंत्री गौरव गौतम ने बुधवार को पंचकूला के ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम में स्वर्गीय हरि प्रकाश गौतम मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम संस्करण की ट्रॉफी का अनावरण किया। इस मौके पर भाजपा जिला पंचकूला अध्यक्ष अजय मित्तल, उपाध्यक्ष रंजीता मेहता और हरियाणा स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के डॉ. संदीप अरोड़ा, महासचिव अमरजीत कुमार, पूर्व विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता और चौधरी ओम प्रकाश देवीनगर भी
उपस्थित थे।
इस मौके पर हरियाणा खेल कल्याण संघ महासचिव अमरजीत कुमार ने बताया कि इस टूर्नामेंट में ट्राईसिटी की कुल 5 टीमों ने टूर्नामेंट के पहले संस्करण में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण समारोह 27 अगस्त को टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला में होगा। इस मौके पर हरियाणा के मंत्री राजेश नागर मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीसीसीआई क्रिकेट सलाहकार समिति के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा विशेष मुख्य अतिथि होंगे और 27 अगस्त को विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित करेंगे।