मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

युवाओं को नशों से दूर रखने के लिए खेल एक उत्कृष्ट साधन : ज्ञानचंद गुप्ता

सहारनपुर की टीम बनी तीजमल क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता
पंचकूला में आयोजित तीजमल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में विजेता ऑल इन वन एजुकेशन एकेडमी, सहारनपुर की टीम ट्रॉफी के साथ। -हप्र
Advertisement
पंचकूला, 26 अप्रैल (हप्र)

तीजमल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में आल इन वन एजुकेशन एकेडमी सहारनपुर ने सापिंस क्रिकेट अकादमी चंडीगढ़ को तीन विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती। विजेता टीम को 2.21 लाख रुपये का नगद पुरस्कार और ट्रॉफी दी गई, जबकि उपविजेता को 1.21 लाख रुपये का नगद पुरस्कार और ट्रॉफी मिली। तीसरे रनरअप को 51,000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया।

Advertisement

समापन समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे, पूर्व विधायक ज्ञानचंद गुप्ता, और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान श्री श्री 108 तपोनिष्ठ अग्निहोत्री संपूर्णानंद ब्रह्मचारी ने आयोजन की सराहना की और कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है। ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और प्रोत्साहन देने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए खेल एक महत्वपूर्ण साधन है। इस आयोजन में लैंडक्राफ्ट के पंकज लिद्दो और विपिन लिद्दो को भी सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया गया।

 

Advertisement
Show comments