खेल जीवन में अनुशासन और ऊर्जा का स्रोत : मनीष तिवारी
मनीमाजरा की छिंज कमेटी द्वारा आयोजित भव्य कुश्ती दंगल में चंडीगढ़ के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने पहलवानों के दमदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन...
Advertisement
मनीमाजरा की छिंज कमेटी द्वारा आयोजित भव्य कुश्ती दंगल में चंडीगढ़ के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने पहलवानों के दमदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन और ऊर्जा का संचार करते हैं तथा जीवन की चुनौतियों से जूझने की शक्ति देते हैं। इस अवसर पर चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच.एस. लक्की भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सांसद तिवारी ने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि पारंपरिक खेल हमारी संस्कृति और एकता का प्रतीक हैं। उन्होंने स्टेडियम के विकास के लिए अपने सांसद निधि से 10 लाख रुपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की और क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन से आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
Advertisement
इस अवसर पर कमेटी प्रधान अवतार सिंह ढिल्लो और सदस्यों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पूर्व मेयर सुरिंदर सिंह, केआर महाजन, अमन स्लैच, हरजीत सिंह खट्टरा, कुलबीर सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Advertisement
