Sports Injury खेल चोटों पर काबू, सर्जरी से एथलीटों को मैदान में लौटने का मौका
Sports Injury खेल के दौरान टखने और पैर में होने वाली चोटें कई खिलाड़ियों के करियर को प्रभावित करती हैं। हाल ही में मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल के फुट एंड एंकल विभाग ने डिफॉर्मिटी करेक्शन सर्जरी के जरिए ऐसे मामलों...
Sports Injury खेल के दौरान टखने और पैर में होने वाली चोटें कई खिलाड़ियों के करियर को प्रभावित करती हैं। हाल ही में मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल के फुट एंड एंकल विभाग ने डिफॉर्मिटी करेक्शन सर्जरी के जरिए ऐसे मामलों का उपचार किया है, जिससे खिलाड़ियों को फिर से मैदान में लौटने का अवसर मिला है।
एक उदाहरण में, 21 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी लंबे समय से टखने की चोट से जूझ रहा था। बार-बार मोच आने और दर्द बढ़ने के कारण उसकी गतिशीलता बाधित हो गई थी और वह खेल छोड़ने की स्थिति में पहुंच गया था। फोर्टिस मोहाली में चिकित्सीय जांच के बाद सामने आया कि खिलाड़ी को क्रॉनिक एंकल इंस्टैबिलिटी की समस्या थी। यहां फुट एंड एंकल विभाग के एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ. चंदन नारंग ने लेटरल एंकल लिगामेंट रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी की, जिसके बाद खिलाड़ी धीरे-धीरे अभ्यास में लौट पाया।
डॉ. नारंग का कहना है कि ‘ऐसे मामलों में समय पर हस्तक्षेप और व्यक्तिगत देखभाल बेहद जरूरी है। दीर्घकालिक अस्थिरता की स्थिति में सर्जरी खिलाड़ियों को एथलेटिक कौशल वापस पाने में मदद करती है।’
विशेषज्ञों का मानना है कि टखने और पैर की समस्याएं जन्मजात भी हो सकती हैं या फिर स्ट्रोक, नसों की चोट और मांसपेशियों की कमजोरी से समय के साथ विकसित हो सकती हैं। इसी कारण खिलाड़ी ही नहीं, सामान्य मरीज भी इनसे प्रभावित हो रहे हैं।
फोर्टिस अस्पताल, मोहाली में एड़ी दर्द, सपाट पैर, टखने का गठिया, गोखरू, पैर में झुनझुनी, क्लब पैर और मधुमेह से प्रभावित पैरों की समस्याओं समेत कई स्थितियों के उपचार की सुविधाएं उपलब्ध हैं।