मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गर्ल्स स्कूल के पास खाली पड़ी जमीन में बने खेल मैदान : बंसल

पंचकूला, 20 अगस्त (हप्र) शिवालिक विकास मंच प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विजय बंसल ने सेक्टर 14 गर्ल्स कॉलेज के साथ खाली पड़ी 3 एकड़ जमीन पर खेल मैदान विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा है। बंसल...
पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित गर्ल्स कॉलेज के पास खाली पड़ी जमीन। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 20 अगस्त (हप्र)

शिवालिक विकास मंच प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विजय बंसल ने सेक्टर 14 गर्ल्स कॉलेज के साथ खाली पड़ी 3 एकड़ जमीन पर खेल मैदान विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा है। बंसल ने कहा कि हरियाणा सरकार युवाओं विशेष कर लड़कियों को आगे बढ़ाने और खेलों की ओर आकर्षित करने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाने का दावा करती है, लेकिन खेल मैदान के बिना बेटियां आगे कैसे बढ़ेंगी। बंसल ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि यदि जल्द ही यहां खेल का मैदान नहीं बनाया गया तो विभाग खेल मैदान के लिए अलॉट की गई खाली पड़ी 3 एकड़ जमीन को नीलाम करने की योजना भी बना सकता है। विजय बंसल ने कहा कि किसी भी कीमत पर शिवालिक विकास मंच खेल के मैदान के लिए अलॉट की गई जमीन पर खेल मैदान के अलावा कुछ और नहीं बनने देगा।
Advertisement

उन्होंने कहा कि यदि सरकार यहां खेल का मैदान बना देती है तो कॉलेज में पढ़ने वाली बेटियां विभिन्न प्रकार के खेलों की ओर आकर्षित होगी इनमें से कोई बेटी देश और विदेश में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में अव्वल आकर पंचकूला शहर और प्रदेश का नाम रोशन कर सकती हैं साथ ही प्रदेश सरकार का बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा भी साकार हो पाएगा।

Advertisement
Show comments