पंचकूला में बनेंगे स्पीड ब्रेकर
पंचकूला, 28 अप्रैल (हप्र) शहर में सड़क सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण (पीएमडीए) द्वारा जारी पत्र के माध्यम से विभिन्न प्रमुख सड़कों पर आवश्यकतानुसार स्पीड ब्रेकर का निर्माण किया जा रहा है। इस कार्य के अंतर्गत यातायात प्रबंधन व नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कुछ अस्थायी मार्ग पर प्रतिबंध व परिवर्तन लागू किए हैं।सिटी ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने यहजानकारी देते हुए बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया पंचकूला से महिला गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर-14 होते हुए रैली चौक की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर 29 और 30 अप्रैल को स्पीड ब्रेकर निर्माण कार्य किया जाएगा। निर्माण कार्य के दौरान नागरिकों व वाहन चालकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उक्त मार्ग को दो दिन के लिए पूर्णतः बंद रखा जाएगा। इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि मार्ग के बंद रहने की अवधि के दौरान सभी प्रकार के हल्के व भारी वाहनों का आवागमन वैकल्पिक मार्गों के माध्यम से संचालित किया जाएगा। इस हेतु ट्रैफिक पुलिस द्वारा संबंधित स्थानों पर स्पष्ट दिशा-निर्देशों के साथ मार्ग चिन्ह लगाए जाएंगे।