रायपुररानी में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
बीडीपीओ कार्यालय रायपुररानी में बृहस्पतिवार को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल संयोजक ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ शुभम सैनी ने की और जेडसीसी कंप्यूटर सेंटर ने इसमें सहयोग किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि पंचकूला भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल रहे। उन्होंने कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ का मुख्य उद्देश्य लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराना है, जिससे समय, संसाधन और धन की बड़ी
बचत होगी।
अजय मित्तल ने कहा कि बार-बार चुनाव कराने से न केवल प्रशासनिक खर्च बढ़ता है बल्कि बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों और शिक्षकों को चुनावी ड्यूटी में लगाना पड़ता है, जिससे सामान्य कार्य प्रभावित होते हैं। यदि सभी चुनाव एक साथ होंगे तो इस समस्या का समाधान होगा और विकास कार्यों पर भी कोई रोक नहीं लगेगी। उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव से राजनीतिक स्थिरता बढ़ेगी और सरकारें जनता के लिए लगातार विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगी।
इस मौके पर जिला संयोजक आशीष गुलेरिया और विधानसभा संयोजक मयूर प्रताप सिंह ने कहा कि एक साथ चुनाव से मतदाताओं की भागीदारी और उत्साह बढ़ेगा तथा लोकतंत्र और मजबूत होगा। कार्यक्रम में ब्लॉक समिति सदस्य सतवीर राणा, मंडल अध्यक्ष रोहित सैनी, जेडसीसी कंप्यूटर सेंटर के एमडी विशाल राणा, मंडल सचिव पवन पराशर, पिंकी शर्मा, रामेंद्र नाथ शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, मनीषा, युवा भाजपा नेता शुभम सैनी, कुलदीप राणा मौली सहित बड़ी संख्या में बच्चे भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को सफल बनाने के संकल्प के साथ हुआ।