Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मोहाली विधानसभा क्षेत्र में शिरोमणि अकाली दल की विशेष बैठक

डेलीगेट चयन का अधिकार पार्टी अध्यक्ष को सौंपा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोहाली के गुरुद्वारा अंब साहिब में शुक्रवार को अकाली दल की मीटिंग में बोलते हुए मुख्य सेवादार परविंदर सिंह सोहाना।
Advertisement

मोहाली, 4 अप्रैल (निस)

मोहाली विधानसभा क्षेत्र में शिरोमणि अकाली दल की एक विशेष बैठक गुरुद्वारा अंब साहिब में आयोजित की गई। बैठक की अगुवाई हलका प्रमुख सेवादार जत्थेदार परविंदर सिंह सोहाना ने की, जबकि चुनाव इंचार्ज रंजीत सिंह गिल और सहइंचार्ज बीबी कुलदीप कौर कंग ने इसकी अध्यक्षता की। बैठक में कुल 225 सर्कल डेलीगेट्स ने भाग लिया। इस अवसर पर जत्थेदार परविंदर सिंह सोहाना ने कहा, इस बैठक के माध्यम से पार्टी ने यह स्पष्ट किया है कि हर कार्यकर्ता की मेहनत को पूरा सम्मान मिलेगा और डेलीगेट चयन की प्रक्रिया ईमानदारी से पूरी की जाएगी। बैठक में पार्टी को मजबूत करने और भविष्य की रणनीति पर खुलकर चर्चा की गई। चुनाव पर्यवेक्षक रंजीत सिंह गिल ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया, पार्टी और पंथ विरोधी ताकतों का डटकर मुकाबला करने के लिए सभी नाराज़ नेता अपने गिले-शिकवे भुलाकर एकजुट हों।

Advertisement

बैठक के दौरान जिला और राज्य स्तर के डेलीगेट्स के चयन हेतु परविंदर सिंह सोहाना ने प्रस्ताव पेश किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। यह अधिकार शिरोमणि अकाली दल के कार्यकारी अध्यक्ष जत्थेदार बलविंदर सिंह भुंदड़ को सौंपा गया। कार्यवाही का संचालन वरिष्ठ नेता शमशेर सिंह पुर्खालवी ने किया। इस मौके पर कमलजीत सिंह रूबी, हरमनप्रीत सिंह प्रिंस, परमजीत सिंह काहलों, सतिंदर सिंह गिल, करम सिंह बाबरा, जसबीर सिंह जस्सा, बलविंदर सिंह लखनौर, अवतार सिंह दाऊं और डॉ. हरप्रीत सिंह मौजपुर सहित कई प्रमुख नेता व सर्कल प्रधान मौजूद रहे। इसके अलावा विभिन्न गुरुद्वारा समितियों, मंदिर समितियों और वेलफेयर एसोसिएशनों के पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।

Advertisement
×