मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मनीषी संत से स्पीकर हरविंदर कल्याण ने लिया आशीर्वाद

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 5 जून (हप्र) हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंदर कल्याण ने मनीषी संत मुनि विनयकुमार आलोक से आशीर्वाद प्राप्त किया और कहा -मेरा अहो भाग्य जो आपश्री चलकर आये। इस दौरान हरविंदर कल्याण ने मनीषी संत से काफी लंबी...
चंडीगढ़ में बृहस्पतिवार को हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण मनीषी संत मुनि विनयकुमार आलोक से आशीर्वाद लेते हुए। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 5 जून (हप्र)

हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंदर कल्याण ने मनीषी संत मुनि विनयकुमार आलोक से आशीर्वाद प्राप्त किया और कहा -मेरा अहो भाग्य जो आपश्री चलकर आये। इस दौरान हरविंदर कल्याण ने मनीषी संत से काफी लंबी चर्चा की। कल्याण ने कहा कि ज्ञात हुआ कि 8 जुलाई को आचार्य भिक्षु की 300वीं जन्म जयंती है। आचार्य श्री भिक्षु की पावन जंयती पर वे शामिल होंगे। कल्याण ने कहा कि आचार्य भिक्षु ने अपने मौलिक चिंतन के आधार पर नये मूल्यों की स्थापना की। हिंसा व दान-दया संबंधी उनकी व्याख्या सर्वथा वैज्ञानिक कही जा सकती है। आचार्य भिक्षु की अहिंसा सार्वभौमिक क्षमता पर आधारित थी। अध्यात्म व व्यवहार की भूमिका भी उनकी भिन्न थी। उन्होंने कभी भी किया को एक तुला से तोलने का प्रयत्न नहीं किया।

Advertisement

Advertisement
Show comments