Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सोनू नोल्टा मर्डर केस : आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन

पिंजौर, 1 जुलाई (निस) एक माह पहले अमरावती मॉल के सामने सोनू नोल्टा मर्डर केस के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आज सैकड़ों युवाओं का गुस्सा फूटा। युवकों ने रोष प्रदर्शन किया और नेशनल हाईवे पर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पिंजौर, 1 जुलाई (निस)

एक माह पहले अमरावती मॉल के सामने सोनू नोल्टा मर्डर केस के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आज सैकड़ों युवाओं का गुस्सा फूटा। युवकों ने रोष प्रदर्शन किया और नेशनल हाईवे पर बैठकर पुलिस प्रशासन, भाजपा सरकार, विधायक और राज्यसभा सांसद के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। सुबह सबसे पहले युवक एचएमटी एप्पल मंडी में जुटने लगे। उन्होंने नेशनल हाईवे पर रोष मार्च निकालने का निर्णय किया। वहां पर पिंजौर एसएचओ जगदीश, एसीपी कालका अजीत आदि ने सोनू नोल्टा के पिता ज्ञानचंद सहित उनके परिजनों से बातचीत कर आरोपियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया लेकिन भीड़ ने उनकी नहीं सुनी और किसी बड़े अधिकारी को बातचीत के लिए बुलाने की मांग रखी। कुछ देर इंतजार करने के बाद युवकों का काफिला मंडी से पिंजौर मल्लाह मोड़ की ओर चल पड़ा और मल्लाह चौक के समीप पहुंचकर सभी युवक सड़क पर बैठ गए। जिस कारण ट्रैफिक भी जाम हो गया। इस दौरान युवकों ने भाजपा सरकार, पुलिस प्रशासन, कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। युवकों ने सोनू के परिजनों को इंसाफ दिलाने की मांग की।

Advertisement

स्थिति गंभीर होते देखकर मौके पर डीसीपी अमित दहिया पहुंचे । उन्होंने परिजनों और युवकों को समझाया कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उनके इस आश्वासन के बाद युवकों ने जाम खोल दिया। डीसीपी क्राइम अमित दहिया, डीपी अरविंद कंबोज, इंस्पेक्टर दिलीप, मनदीप आदि अन्य पुलिस अधिकारियों ने सोनू नोल्टा के पिता ज्ञानचंद, भाई हैप्पी, पार्षद महेश शर्मा, नरेंद्र, बिंदर नेगी आदि अन्य प्रतिनिधियों से बात की। सोनू के परिजनों ने मुख्य आरोपी पियूष पिपलानी सहित उसके साथियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

Advertisement
×