महिला हॉकी प्रतियोगिता में सोनीपत प्रथम
खेल महाकुंभ के समापन अवसर पर सेक्टर-3 ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आज खेल विभाग के महानिदेशक व अंबाला रेंज के आयुक्त संजीव वर्मा ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए, हार जीत खेल का हिस्सा है। संजीव वर्मा ने कहा कि सोमवार को हरियाणा ने खेलों में मेडल जीतकर विश्व में अपना लोहा मनवाया है। भारत की आबादी का लगभग 2 प्रतिशत वाला हरियाणा के खिलाड़िसों का 60 प्रतिशत से ज्यादा मेडल पर कब्जा रहता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पूरी दुनिया में खेलों के क्षेत्र में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है।
आउटस्टेंडिंग स्पोर्ट्सपर्सन पॉलिसी के तहत पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी देने का काम राज्य सरकार कर रही है। महिलाओं की हॉकी प्रतियोगिता में सोनीपत प्रथम स्थान पर रहा। वर्मा ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। द्वितीय स्थान रहे कुरुक्षेत्र और तीसरे पर रही हिसार की टीम के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। पुरुष व महिला बैडमिंटन में रोहतक की टीम ने प्रथम स्थान, गुरुग्राम ने द्वितीय व अंबाला की टीम तृतीय स्थान पर रही। एथलेटिक में भिवानी की लड़कियों ने प्रथम, जींद के खिलाड़ियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हैंडबाल में हिसार के लड़कों ने प्रथम व भिवानी की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर खेल विभाग के अतिरिक्त निदेशक अश्वनी मलिक, उप निदेशक मनजीत सिंह, सुधा बसीन, जिला खेल अधिकारी नील कमल, कोच विक्रम सिंह, मनोज कुंडू, सुनीता कुमारी ने खेल के सफल आयोजन में भूमिका निभाई।