Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नेत्रहीन शतरंज चैंपियनशिप में सोमेंद्र ने जीता खिताब

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 13 जुलाई (हप्र) सेक्टर-39 स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित एआईसीएफबी नॉर्थ जोन शतरंज चैम्पियनशिप 2025 में टॉप सीड और सबसे पसंदीदा खिलाड़ी सोमेंद्र ने अपनी रैंकिंग के अनुरूप शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीत लिया। सत्य प्रकाश श्रीवास्तव...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 13 जुलाई (हप्र)

Advertisement

सेक्टर-39 स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित एआईसीएफबी नॉर्थ जोन शतरंज चैम्पियनशिप 2025 में टॉप सीड और सबसे पसंदीदा खिलाड़ी सोमेंद्र ने अपनी रैंकिंग के अनुरूप शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीत लिया। सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने रजत पदक और मयंक शर्मा ने कांस्य पदक हासिल किया। चार दिवसीय प्रतियोगिता में उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों से आए 80 से अधिक नेत्रहीन शतरंज खिलाड़ियों ने अपनी असाधारण प्रतिभा और रणनीति का परिचय दिया। प्रतियोगिता का आयोजन नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (एनएबी), ऑल इंडिया चेस फेडरेशन फॉर द ब्लाइंड (एआईसीएफबी), चंडीगढ़ प्रशासन के खेल विभाग और फेडरल बैंक लिमिटेड के संयुक्त सहयोग से किया गया।

नेशनल्स के लिए क्वालिफाई करने वाले सात खिलाड़ी हैं – सोमेंद्र, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, मयंक शर्मा, अरविंद, सागर शर्मा, अश्विन राजेश और अखिलेश के. श्रीवास्तव। इन्हें अब एआईसीएफबी नेशनल शतरंज चैम्पियनशिप 2025 में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के रूप में सोमनाथ, सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के रूप में रेखा सिंह और सर्वश्रेष्ठ जूनियर खिलाड़ी के रूप में लवकुश कुमार को चुना गया। समापन समारोह में चंडीगढ़ खेल विभाग के निदेशक सौरभ अरोड़ा ने सभी विजेताओं और आयोजकों की सराहना की। उन्होंने समावेशी खेलों को बढ़ावा देने और विशेष रूप से सक्षम खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

Advertisement
×