मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पेयजल, सार्वजनिक शौचालय, सीवरेज की समस्या का मांगा समाधान

दुकानदारों ने एसडीएम के साथ की बैठक
 मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन पिंजौर वर्किंग कमेटी के प्रधान मुकेश कंसल के नेतृत्व में दुकानदार एसडीएम संयम गर्ग को ज्ञापन सौंपते हुए। -निस
Advertisement

Advertisement

पिंजौर, 10 जून (निस)मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन पिंजौर की वर्किंग कमेटी की बैठक प्रधान मुकेश कंसल के नेतृत्व में एसडीएम कालका संयम गर्ग के साथ उनके कालका स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में एसोसिएशन चेयरपर्सन पवन कुमारी शर्मा, प्रधान मुकेश कंसल, सुरजीत बहल उर्फ़ हैप्पी, मुकेश राजपुरोहित, सुशील अग्रवाल सहित अन्य दुकानदारों ने भाग लिया। एसोसिएशन ने एसडीएम के साथ लंबे समय से लंबित हर मुद्दे पर विस्तार से चर्चा कर उन्हें बताया कि पिंजौर बाजार कैसे मूलभूत सुविधाओं पीने का पानी, सार्वजनिक शौचालय, शोरूमो के आगे सीवरेज आदि से हमेशा से वंचित रहा है।

इसके अलावा दुकानदारों ने पिंजौर मल्लाह चौक से काली माता मंदिर कालका तक लगभग 15 करोड़ रुपए से सड़क की की गई कारपेटिंग और 2 करोड़ रुपए के ब्लॉक लगाने के कार्य में कथित धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि इस निर्माण कार्य में सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर सरकार की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है जबकि सड़क और नालों के गलत निर्माण से पूरे बाजार में पार्किंग की भीषण समस्या खड़ी हो गई है और नालों में बारिश के पानी की एक बूंद भी निकासी नहीं हो पा रही बल्कि कई जगह दुकानों के आगे पानी खड़ा होना शुरू हो गया है। दुकानदारों ने उपरोक्त धांधली की विजिलेंस जांच करवाने की मांग की। एसडीएम ने एसोसिएशन के सभी लंबित मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुना और प्रत्येक कार्य बिंदु पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि जल्द ही एसोसिएशन की सभी लंबित कामों से संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करवा कर लंबित सभी कामों को करवाया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement