कैंप में 60 से अधिक प्रॉपर्टी आईडी का समाधान
स्थानीय अमरावती काॅलोनी में अमरावती रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने वाटर एस क्लब में नगर परिषद कालका का एक दिवसीय कैंप लगाया जिसमें काॅलोनी निवासियों की 60 से अधिक प्रॉपर्टी आईडी का समाधान किया गया और 1 लाख 2000 प्रॉपर्टी टैक्स भी जमा किया गया। एसोसिएशन ने प्रॉपर्टी आईडी पर दिक्कत आने के कारण नगर परिषद ईओ से एक समाधान शिविर कैंप लगाने की सुझाव दिया था। एसोसिएशन प्रधान शमशेर शर्मा ने बताया क्योंकि संज्ञान में आया था कि लोग प्रॉपर्टी आईडी को लेकर बहुत ज्यादा परेशान थे और कालका में पार्किंग की समस्या के कारण वहां नहीं जा पा रहे थे जिस कारण उनका टैक्स जमा नहीं हो पा रहा था। काफी लोगों की प्रॉपर्टी आईडी गलत पाई गई थी। समाधान शिविर में अमरावती एसोसिएशन ने कहा कि हम प्रॉपर्टी टैक्स तो नगर परिषद को दे रहे हैं लेकिन अमरावती में नगर परिषद की कोई भी सुविधा उन्हें नहीं मिल रही है जैसे कि सफाई, सड़क बनाने या लाइट आदि की व्यवस्था अमरावती मैनेजमेंट की ओर से की जा रही है जबकि सभी अमरावती मैनेजमेंट को भी टैक्स दे रहे हैं।