अमलाला पुल मरम्मत के लिए आगे आए समाजसेवी गुरदर्शन सैनी
हलका डेरा बस्सी के वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी गुरदर्शन सिंह सैनी ने गांव अमलाला में घग्गर नदी पर बने क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत के लिए घग्गर पुल समिति को 1 लाख 1 हजार रुपये की सहायता दी। इस मौके...
Advertisement
हलका डेरा बस्सी के वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी गुरदर्शन सिंह सैनी ने गांव अमलाला में घग्गर नदी पर बने क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत के लिए घग्गर पुल समिति को 1 लाख 1 हजार रुपये की सहायता दी। इस मौके पर मीरा जी घडाम डेरे के बाबा बुल्ले साह मल्ल मौजूद रहे, जिन्होंने 2011 में पुल निर्माण में अहम योगदान दिया था। सैनी ने कहा कि पंज ग्राम को जोड़ने वाला यह पुल बाढ़ में बुरी तरह प्रभावित हुआ है और मरम्मत पर 10 लाख रुपये से अधिक खर्च आएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि समिति और मीरा जी डेरा के साथ वे हमेशा खड़े रहेंगे। इस अवसर पर बाबा गफूर साह, दलजीत सिंह काका, सुखदर्शन सिंह, हरदीप सिंह बंटी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement