रक्तदान के प्रति भ्रांतियां दूर करें सामाजिक संगठन : एनके शर्मा
शिरोमणि अकाली दल के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक एनके शर्मा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। सामाजिक संगठनों को चाहिए कि वे एकजुट होकर लोगों को जागरूक करें और रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करें।
पूर्व विधायक शर्मा रविवार को लालडू मंडी स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम में आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। यह शिविर ब्रह्माकुमारीज समाज सेवा प्रभाग की ओर से राजयोगिनी दादी प्रकाशमणी की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी दादी ने समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया।
उनके अनुयायी आज भी संयम, सेवा और सकारात्मक ऊर्जा के साथ लोगों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं। शर्मा ने कहा कि रक्तदान जैसे कार्य समाज को नई दिशा देने और मानवीय मूल्यों को मजबूत करने का सबसे बड़ा माध्यम है।
इस अवसर पर रेडक्रॉस से जसबीर सिंह, अकाली नेता बुल्लू राणा, गुरबिंदर सिंह, रघुबीर जुनेजा, रोहित रतन और दीपक चुघ समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।