साईं बाबा मंदिर से निकली शोभायात्रा में 3 महिलाओं की बालियां ले उड़े स्नैचर
सेक्टर-20 स्थित साईं बाबा मंदिर से निकली शोभायात्रा में झमटमारो ने तीन महिलाओं के कानों से सोने की बालियां झपट ली। सेक्टर-19 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सभी तीनों घटनाएं शनिवार...
सेक्टर-20 स्थित साईं बाबा मंदिर से निकली शोभायात्रा में झमटमारो ने तीन महिलाओं के कानों से सोने की बालियां झपट ली। सेक्टर-19 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार सभी तीनों घटनाएं शनिवार दोपहर ढाई बजे से तीन बजे के बीच सेक्टर-20 क्षेत्र में हुईं, जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु साईं बाबा की शोभायात्रा में शामिल थे। इसी भीड़भाड़ का फायदा उठाकर स्नैचरों ने महिलाओं के कानों से सोने की बालियां झपट लीं और फरार हो गए। धनास निवासी सीमा बंसल ने बताया कि वे साईं बाबा की शोभा यात्रा में शामिल थीं और जब यात्रा सेक्टर-20 पहुंची तो वे पानी पीने के लिए रुकीं। तभी एक युवक पीछे से आया और उनके दाहिने कान से सोने की बाली झपटकर भाग गया। दूसरी शिकायत में सेक्टर-29 निवासी शर्मिला ने बताया कि वह भी शोभा यात्रा में शामिल थीं। जब यात्रा सेक्टर-20 में पहुंची, तभी पीछे से एक व्यक्ति ने आकर उनके एक कान से बाली झपट ली और भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया। तीसरी पीड़िता सेक्टर-29 निवासी राजकुमारी ने भी इसी तरह की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति उनके पास आया और उनके दोनों कानों की सोने की बालियां झपटकर भाग गया। घटनाओं की जानकारी मिलते ही सेक्टर-19 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बयान दर्ज किए। पुलिस ने तीन अलग-अलग मामले दर्ज कर लिए गए है।