हिमाचल से चरस लाकर ट्राइसिटी में बेचने आया तस्कर गिरफ्तार
पंचकूला पुलिस ने हिमाचल प्रदेश निवासी युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 480 ग्राम चरस बरामद की है। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि 3 नवंबर को क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 की टीम गश्त पर थी तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक युवक सेक्टर-1 स्थित सूरज थिएटर की पार्किंग में चरस सप्लाई करने के लिए खड़ा है। सूचना मिलते ही इंचार्ज मुकेश सैनी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को काबू कर लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान दीपक कुमार निवासी जिला शिमला के रूप में हुई। थाना सेक्टर-7 में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी हिमाचल प्रदेश से चरस लाकर ट्राइसिटी क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेचने के उद्देश्य से आया था। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, ताकि पूछताछ के दौरान यह पता लगाया जा सके कि वह यह नशा किस सप्लायर से लाता था और इसके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं।
