9 लाख की ड्रग्स से साथ तस्कर काबू
पंचकूला, 12 जुलाई (हप्र)एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने बताया कि सेल इंचार्ज की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक पंचकूला में नशा तस्करी...
Advertisement
Advertisement
पंचकूला, 12 जुलाई (हप्र)एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने बताया कि सेल इंचार्ज की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक पंचकूला में नशा तस्करी करता है और वह आज किसी को नशा सप्लाई करने वाला है। सेल इन्चार्ज सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार की टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर एक स्कोडा कार को रोका और उसमें सवार युवक को काबू किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हर्षवर्धन नाहरवाल निवासी सेक्टर-24, चंडीमंदिर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से ड्रग्स और चरस बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत करीब 9 लाख 20 हजार रुपये है । आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
Advertisement
×